Durga Puja Pandal: दुर्गा पूजा के मौके पर देशभर के पंडालों (Pandal) की रौनक हर किसी के मन को भाती है. वहीं कोलकाता के पंडाल अलग-अलग थीम (Theme) पर बनाए जाते हैं. किसी पंडाल की शोभा देश के स्मारक सिक्के (coins) बढ़ा रहे हैं तो किसी पंडाल को टूटे हुए कांच रौशन कर रहे हैं.
इसी तरह संतोषपुर लेक पल्ली दुर्गा पूजा पंडाल को दूरदर्शन (Doordarshan) और प्रसार भारती (Prasar Bharti) की तरह तैयार किया गया है जो भारतीयों को पुराने दिनों की याद दिला रहा है. पंडाल में पुराने टीवी रखें हुए हैं, एनटीना लगाया हुआ है जिसे देखकर 80 और 90 के दशक के लोगों को अपना बचपन याद आ रहा है. इस पंडाल को दूरदर्शन और उसके प्रोग्राम, प्रेजेंटर्स को डेडिकेट किया गया है.
यह भी देखें: Durga Puja 2022: टूटे हुए कांच से सजाया गया मां का पंडाल, थीम दे रही है प्रेरणा
ये पंडाल लोगों को पुराने दिनों की याद तो दिला ही रहा है वहीं पंडाल में हाथ से पेंट की हुई फाइबर की मां दुर्गा की खूबसूरत मूर्ती भी भक्तों का मन मोह रही है. इस पंडाल को अविजीत घटक ने डिज़ाइन किया है जिसे बनाने में करीब 42 लाख रुपयों का खर्चा आया है.