Durga Puja Pandal: कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान दुर्गा पंडालों की रौनक देखते ही बनती है. एक से बढ़कर एक अलग-अलग थीम पर बनाये गए पूजा पंडाल मन मोह लेते है. ऐसा ही एक अनूठा और खूबसूरत पूजा पंडाल दक्षिण कोलकाता (South Kolkata) में भी तैयार हो रहा है. जिसकी लोगों में खूब चर्चा है. दक्षिण कोलकाता के ढाकुरिया में एक पंडाल को सिक्कों (coins) से सजाया गया है और आज़ादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) को आगे बढ़ाने की कोशिश की गई है. पूरे पंडाल को आज़ादी के बाद से जारी किए गए स्मारक सिक्कों से सजाया गया है. इसमें कुछ सिक्के असली हैं तो कुछ की प्रतिकृति यानि Replica तैयार की गई है. मां दुर्गा (Maa Durga) की मूर्ति को इस भव्य कॉइन म्यूजियम (coin museum) में रखा जाएगा.
इस खास पूजा पंडाल को बाबू बागान सरबजनिन दुर्गा पूजा समिति (babu bagan sarbojanin durga puja committee) ने बनवाया, जिसकी थीम 'मां तुझे सलाम' रखी गई है. दुर्गा पूजा के मौके पर इस पंडाल को स्वतंत्रता सेनानियों और भारत को आज़ादी दिलाने में मदद करने वाले लोगों को समर्पित किया गया है.
पूजा समिति की कोषाध्यक्ष प्रोफेसर सुजाता गुप्ता ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि सिक्कों से बने पंडाल को बनाने में 2 महीने का समय लगा है और इसमें करीब 30 से 35 लाख का खर्चा आया है.