Dussehra 2023: हर बार की तरह इस बार भी हरियाणा के पंचकुला में देश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है. ये विशाल पुतला 171 फीट ऊंचा है.
इस 171 फीट ऊंचे पुतले को बनाने में 3 महीने से अधिक का समय लगा है. जिसे 25 कारीगरों ने मिलकर तैयार किया है. इस विशाल रावण के पुतले को बनाने में करीब 20 लाख रुपये की लागत लगी है.
पूरी तरह से इको फ्रेंडली इस रावण के पुतले में 25 क्विंटल लोहा, 500 बांस के टुकड़े, 3500 मीटर कपड़ा और एक क्विंटल फाइबर का इस्तेमाल किया गया है. इको फ्रेंडली पटाखों से सजे इस विशाल रावण के पुतले का दहम रिमोट के ज़रिये किया जाएगा.
दशहरा यानि विजयदशमी भारत का एक अहम पर्व है, इसे पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. हमारे देश में दशहरा मनाने के पीछे कई मान्यताएं हैं, जो कि भारतीय समाज और संस्कृति की विविधता को बयां करती हैं.
कहते हैं कि इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था, तो कहीं ये मान्यता भी है कि दशमी के दिन ही मां दुर्गा ने 'महिषासुर' नाम के राक्षस का वध किया था. कुल मिलाकर दशहरा का त्योहार अच्छाई की बुराई पर जीत के तौर पर मनाया जाता है.
यह भी देखें: Dussehra 2023: देहरादून में बना 131 फीट ऊंचा रावण का पुतला, रिमोट से किया जाएगा दहन