Dusseha 2023: इस साल उत्तराखंड के देहरादून (Dehradoon) में रावण दहन बेहद खास होने वाला है. दशहरा के दिन यानि कि 24 अक्टूबर को यहां पर 131 फुट के रावण का दहन होगा. इतने विशाल रावण के पुतले को फैंसी लाइट्स और इको फ्रेंडली पटाखों (Eco Friendly Crackers) से सजाया गया है.
हरियाणा के अंबाला से आये कारीगरों ने इस पुतले को तैयार किया है. रावण के पुतले में करीब 24 क्विंटल बांस लगाएं गए हैं और करीब 3 हजार मीटर कपड़े से सजाया गया है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी रिमोट के ज़रिये मंगलवार इतने बड़े रावण के पुतले का दहन करेंगे
दशहरा के दिन ही भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत हासिल की थी. जिसे विजय पर्व के रूप में मनाया जाता है. रावण का अंत उसके क्रोध और अहंकार के कारण हुआ. राम ने जब रावण का वध किया, तो इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर देखा गया. इसी वजह से बुराई रूपी रावण के पुतले के दहन की परंपरा हर साल निभाई जाती है.
यह भी देखें: Dussehra 2023: आखिर उत्तर प्रदेश के झांसी में दशहरा के दिन क्यों है पान खिलाने की परंपरा