Dussehra 2023: नवरात्रि के नौ दिन पूरे होने के बाद दसवे दिन दशहरा मनाया जाता है. इस साल दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. पूरे देश में दशहरा का पर्व बड़े ही धूम-धड़ाके से मनाया जाता है और आज हम आपको उत्तर प्रदेश झांसी में दशहरा के दिन पान खिलाने की परंपरा के बारे में बताएंगे.
हर जगह के हिसाब से अपने अलग पकवान होते हैं जैसे कहीं जलेबी तो कहीं रबड़ी. इसी तरह झांसी में दशहरा के दिन रावण दहन के बाद एक दूसरे को पान खिलाने की परंपरा है जो कि सदियों से चली आ रही है.
दशहरा पर्व के लिए पान की बड़ी-बड़ी दुकानें खास तौर पर लगायी जाती हैं. इन दुकानों पर कई तरह के पान जैसे चॉकलेट पान, मीठा पान, सादा पान और स्ट्रॉबेरी पान उपलब्ध होते हैं.
यह भी देखें: Dussehra 2023: लुधियाना में बन रहा सबसे ऊंचा हाई-टेक रावण, जानिए इसकी खासियत