Eid Milad-Un-Nabi 2023: इस्लाम में ईद-उल-फितर और ईद-उल-अजहा का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. हालांकि इसके अलावा भी कई पर्व ऐसे हैं जिन्हें बेहद खास माना जाता है. जी हां हम बात कर रहे हैं ईद-ए-मिलाद की...
ईद-ए-मिलाद पर्व 27 सिंतबर यानी आज मनाया जा रहा है. यह पर्व पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है. मिलाद-उन-नबी इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है.
खास बात यह है कि पैंगबर मुहम्मद की पैदाईश का यह दिन खुशहाल अवसर तो है ही लेकिन मिलाद-उन-नबी शोक का दिन भी माना जाता है. क्योंकि इस्लामिक इतिहास के मुताबिक रबी-उल-अव्वल के 12वें ही दिन ही पैगम्बर मुहम्मद ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
गौरतलब है कि शिया समुदाय के लोग 17वें रबी-अल-अव्वल को ईद मिलाद-उन-नबी मनाते हैं. यह दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक प्रोफेट मोहम्मद की पैदाइश और उनके इस दुनिया से रुखसत होने का दिन है.
यह भी देखें: Navratri Outfit Inspiration: नवरात्रि में डांडिया नाइट के लिए लें Janhvi Kapoor के इस घागरे से इंस्पिरेशन