रमज़ान का पवित्र महीना खत्म हो चुका है. अरब मुल्कों में शुक्रवार को ईद मनाई गई वहीं, हिंदुस्तान में शनिवार को ईद मनाई जा रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आख़िर ईद का पर्व किस ख़ुशी में मनाया जाता है? आइये हम आपको बताते हैं
इस्लाम में रमज़ान एक पवित्र महीना माना जाता है. रमज़ान के इस पवित्र महीने में मुसलमान तीस दिनों तक रोजा रखते हैं. तीस रोज़ा रखने की खुशी में ईद का पर्व मनाया जाता है. इस दिन का इस्लाम में एक विशेष महत्व है. ईद के दिन मुसलमान ईदगाह जाकर ईद की नमाज़ अदा करते हैं.
ईद के दिन नहा कर नये कपड़े पहनना भी बेहद ख़ास परंपरा है. अमीर-गरीब, छोटे-बड़े सभी तबके के लोग नये और कोरे कपड़े पहन कर ईदगाह जाते हैं.
वहीं, मीठी सवाईयों के साथ घरों में अच्छे और मीठे पकवान इस पर्व की ख़ुशियों में चार चाँद लगा देता हैं. घर के बड़े लोगों से मिलने वाली छोटों को ईदी इस पर्व की ख़ास पहचान हैं. ऐसी परंपरा है कि ईद के दिन घर के बड़े अपने छोटों को ईदी देते हैं. इसके साथ ही घर की महिलाएँ ईद के चांद को देखकर हांथों पर मेंहदी रचाती है और खूबसूरत लिबास में ईद के इस खास पर्व को मनाती हैं.
यह भी देखे: Happy Eid 2023 : बॉलीवुड सितारों समेत ऐसे टीवी सेलेब्स सेलिब्रेट करते हैं ईद, देखें एक नजर