क्या आप जानते हैं कि हर महीने 2 प्रदोष व्रत होते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कब है प्रदोष व्रत और क्यों रखा जाता है व्रत. साथ ही, प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त क्या है.
पंचाग के अनुसार 7 फरवरी को पहला प्रदोष व्रत है. इसे बुध प्रदोष व्रत भी कहा जाता है. वहीं, त्रयोदशी तिथि भगवान शिव को समर्पित है. इसलिए इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है.
प्रदोष व्रत का मुहूर्त दोपहर 2 बजे से 2 मिनट पर शुरु होगा और इसका समापन 8 फरवरी को सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर होगा. वहीं, इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 06 बजकर 50 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 41 मिनट तक है.
इस व्रत को सौम्यवारा प्रदोष व्रत भी कहा जाता है. यह व्रत बच्चे की तेज बुद्धि के लिए रखा जाता है. इस दिन श्री गणेश को हरी इलाइची चढ़ाएं और 27 बार ॐ बुद्धिप्रदाये नमः मंत्र का जाप करना न भूलें.
यह भी देखें: Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या पर करें पवित्र गंगा नदी में स्नान, देखें तिथि और शुभ मुहूर्त