Flower Holi: होली का त्योहार न सिर्फ रंगों से खेला जाता है बल्कि फूलों वाली होली भी लोगों के बीच काफी फेमस है. 22 मार्च यानी आज से वृंदावन में भी फूलों वाली होली खेली जाएगी.इसी कड़ी में गुजरात के वडोदरा के एक स्कूल में बच्चों के लिए फूलों की होली का आयोजन किया गया.
वायरल हुआ वीडियो
बच्चों का फूलों की होली खेलने का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कूल के बच्चे फूलों से होली खेलते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं. फूलों की होली के लिए स्कूल में 500 किलों फूल मंगवाएं गए थे.
ये है मान्यता
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, भगवान कृष्ण,राधा रानी और गोपियों संग फूलों वाली होली खेलते थे. तभी से इस होली का चलन बना हुआ है.
ऐसे खेली जाती है ये होली
फूल की होली पर रंग-गुलाल की जगह लोग एक दूसरे पर फूलो की पंखुड़ियां छिड़कते हैं. इसके अलावा फूलों की पंखुड़ियों को धूप में सुखाकर और पीसकर भी रंग बनाया जा सकता है, जिसका इस्तेमाल गुलाल के रूप में किया जाता है.
इसलिए भी है खास
फूलों की होली इस मायने में भी खास है क्योंकि यह होली प्रकृति का सम्मान करने का भी संकेत देती है. वहीं सिंथेटिक रंगों की तुलना में, फूलों का उपयोग स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर माना जाता है, क्योंकि फूलों की होली से त्वचा और आंखें सुरक्षित रहती ही हैं. साथ ही इससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता.
ये भी देखें : Gujiya Recipe: घर पर झटपट बनाएं टेस्टी गुजिया, सब पूछेंगे रेसिपी