G20 Nataraja Statue Meaning: G20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत पूरी दुनिया को अपनी सांस्कृतिक विरासत से रूबरू करा रहा है और इसमें सबसे भव्य है भारत मंडपम में स्थापित की गई नटराज की मूर्ति.
खास तौर पर जी-20 समिट के लिए अष्टधातु से बनाई गई 28 फुट की नटराज की ये मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची नटराज मूर्ति है.
ये मूर्ति भारत की सदियों पुरानी कला और परंपार के प्रमाण के रूप में खड़ी है. बता दें नटराज को भगवान शिव को रूप माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि ये भगवान शिव के तांडव नृत्य की मुद्रा को दिखाती है.
कहा जा रहा है कि नटराज की इस मूर्ति का डिजाइन चोल साम्राज्य से प्रेरित है.नटराज भगवान शिव के तांडव नृत्य को दर्शाता है और इस मूर्ति के चारों ओर अग्नि इस ब्राह्मण का प्रतीक है.
नटराज मूर्ति का एक पैर उठा हुआ होता है जिसका अर्थ है कि शिव के चरणों में ही मोक्ष है. नटराज की इस मूर्ति का वज़न 20 टन है और ये 28 फुट ऊंची प्रतिमा 7 महीने के रिकॉर्ड समय में बनाकर तैयार की गयी है.
खास बात ये है कि इस मूर्ति को बनाने में अष्टधातु यानि कि 8 धातुओं (सोना, चांदी, तांबा, सीसा, जस्ता, टिन, लोहा और पारा) का इस्तेमाल किया गया है.