Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जाता है लेकिन इस त्योहार की असली रौनक मुंबई (Mumbai) में देखने को मिलती है.
इस मौके पर मुंबई में GSB सेवा मंडल (Seva Mandal) द्वारा गणेश भगवान की मूर्ति की स्थापना कर दी गई है, इस भव्य मूर्ति को रिचेस्ट गणपति कहा जा रहा है क्योंकि इस साल इस मूर्ति को 69 किलो सोने और 336 किलो चांदी से बनाया गया है.
मंडल के एक प्रतिनिधि ने को बताया कि उन्होंने 360.45 करोड़ का मूर्ति के लिए बीमा भी करवाया है. साथ ही उन्होंने बताया कि हम सभी गणेश भक्तों का यहां स्वागत करते हैं. इस साल हम 69वां गणेश उत्सव मनाने जा रहे हैं. गणेश जी की इस मूर्ति में 36 किलो चांदी और 250 ग्राम सोने का पेंडेंट भी बनाया गया है.'
बता दें की हर साल GSB सेवा मंडल मुंबई में इसी तरह से गणपति की स्थापना करता है. बता दें कि इस गणेश चतुर्थी 19 सितंबर की है और ये 10 दिन महोत्सव 28 सितंबर तक चलेगा.
यह भी देखें: Ganesh Chaturthi 2023: इस शहर में बनी अयोध्या के राम मंदिर पर आधारित भव्य गणेश पंडाल