Ganesh Visarjan Muhurat 2023: हिंदू धर्म में भगवान गणेश का विशेष स्थान है. गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. भगवान शिव और पार्वती के पुत्र भगवान गणेश विघ्ननाशक, ज्ञान के देवता और धर्म के पालक माने जाते हैं. इसलिए, हिन्दू धर्म में उन्हें सर्वप्रथम पूजनीय माना जाता है और किसी भी देवी-देवता से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है.
हिंदी पंचाग के मुताबिक,भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है. गणेश महोत्सव की शुरुआत गणेश चतुर्थी के दिन से ही होती है, जो इस साल 19 सितंबर से शुरू हुआ था. इस दिन भक्त अपने घर बप्पा को लेकर आए थे लेकिन अब बप्पा को विदा करने का समय आ गया है.
बप्पा को अनंत चतुर्दशी के दिन विदा किया जाता है और इस साल अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर की है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 27 सितंबर को रात 10.19 बजे से शुरू हो रही है. जिसके समाप्त होने का समय 28 सितंबर शाम 4.49 बजे है.
28 सितंबर को गणपति विसर्जन के लिए तीन मुहूर्त हैं. इस दिन सुबह 6.16 से 7.40 बजे तक, दोपहर 4.41 से शाम 6.11 बजे तक और शाम 6.11 से रात 9.10 बजे तक गणेश जी का विसर्जन कर सकते हैं.
यह भी देखें: Ganesha Balloon Sculptures: आर्टिस्ट ने गुब्बारे से बनाई गणेश जी की मूर्ति, मिल रही है खूब तारीफ