Ganga Dussehra 2023: हिंदू धर्म में गंगा (Ganga) सिर्फ एक नदी (River) नहीं है बल्कि इस नदी को मां का स्थान दिया गया है और गंगा दशहरा का भी विशेष महत्व माना जाता है. जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथी (Dashmi Tithi) को गंगा स्नान कर गंगा दशहरा मनाया जाता है.
इस साल गंगा दशहरा 30 मई को मनाया जाएगा. जिसकी तिथि 29 मई को सुबह 11 बजकर 49 मिनट से शुरू हो रही है और 30 मई को दोपहर 1 बजकर 7 मिनट पर समाप्त हो रही है.
यह भी देखें: Masik Durga Ashtami: जानिए कब है मई महीने की मासिक दुर्गाअष्टमी, जानिए महत्व, तिथि और पूजा विधि
कहा जाता है कि इसी दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं थी. इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले गंगा में स्नान करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन जो भी गंगा में पवित्र डुबकी लगाता है, उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. साथ ही गंगा दशहरा के दिन दान-पुण्य का भी खास महत्व है.
यह भी देखें: Jyeshtha Skanda Sashti 2023: जानिए स्कंद षष्ठी व्रत का महत्व और पूजा की तिथि