पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां गंगा धरती पर प्रकट हुई थीं. चलिए जानते हैं कब है गंगा दशहरा. साथ ही, इस दिन किन भगवान की पूजा करनी चाहिए.
इस साल गंगा दशहरा की तिथी 16 जून को देर रात 2 बजकर 32 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन 17 जून को सुबह 04: 43 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में 16 जून को गंगा दशहरा मनाया जाएगा. इस दिन सुबह 04:03 मिनट से लेकर 04:45 मिनट तक पूजा का स्नान-दान का शुभ मुहूर्त बन रहा है. माना जाता है कि इस दिन गंगा में डुबकी लगाने से पाप नष्ट हो जाते हैं और जीवन के दुख दूर हो जाते हैं.
गंगा दशहरा के दिन मां गंगा के अलावा शिव जी की भी पूजा की जाती है, क्योंकि मां गंगा शिव जी की जटाओं में समाती हैं. साथ ही इस भगवान शिव को जल या दूध चढ़ाएं. इसके बाद भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें.
गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान करने और मां गंगा की पूजा करने से मनचाहा फल मिलता है. इस दिन सुबह जल्दी उठकर नहाएं. इसके बाद सूर्य को जल अर्पित करें. इस दिन मंत्रों का जाप करने से भी फायदा होता है.
यह भी देखें: Chinese Kali Temple: इस मंदिर में देवी मां को चढ़ाएं जाते हैं नूडल्स, जानें क्या है इसके पीछे की कहानी