Ganga Dussehra 2022: हरिद्वार से लेकर प्रयागराज तक, गंगा दशहरा पर आस्था की डुबकी के लिए उमड़े श्रद्धालु

Updated : Jun 09, 2022 15:24
|
Editorji News Desk

Ganga Dussehra 2022: देशभर में 9 जून यानि गुरुवार को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के मौके पर सुबह से ही गंगा घाटों (Holy dip) पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. हरिद्वार (Haridwar), प्रयागराज (Prayagraj), वाराणसी (Varanasi)और कानपुर (Kanpur) समेत कई जगहों पर हज़ारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और मंगल कामना की प्रार्थना की. गंगा स्नान कर लोगों ने पूजा-पाठ और हवन भी किया.

यह भी देखें: World Ocean Day 2022: सैंड आर्ट से समंदर बचाने की अपील, आर्टिस्ट ने बनाई सुंदर रेत कला

भक्ति और उल्लास का ये नज़ारा हरिद्वार के हरि की पौड़ी का है जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे और गंगा में डुबकी लगाई. कोरोना काल के बाद ये पहला मौका है जब स्नान को लेकर कोई पाबंदी नहीं है. ऐसे में दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु गंगा घाटों पर स्नान करने पहुंच रहे है. हालांकि, स्नान को लेकर प्रशासन ने भी एहतियात बरतने के लिए ज़रूरी इंतज़ाम किये हैं

मां गंगा हुईं थी धरती पर अवतरित

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, गंगा दशहरा का त्योहार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन का नाम गंगा दशहरा इसलिए पड़ा क्योंकि इसी दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं थी. इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले गंगा में स्नान करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि गंगा दशहरा में जो भी गंगा में पवित्र डुबकी लगाता है, उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. साथ ही गंगा दशहरा के दिन दान-पुण्य का भी खास महत्व है. आस्था के इस पर्व पर गंगा घाटों का नजारा बेहद खूबसूरत होता है.

गंगा दशहरा का शुभ मुहूर्त (Ganga Dussehra Puja Muhurt)

हिंदू पंचाग के मुताबिक, गंगा दशहरा पर शुभ चौघड़िया मुहूर्त सूर्योदय से लेकर सुबह 07 बजकर 07 मिनट तक रहेगा. साथ ही शुभ योग सुबह 08 बजकर 23 मिनट से दोपहर 2 बजकर 5 मिनट तक है. इसके अलावा सफलता योग सुबह 11 बजकर 51 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. इन शुभ योग में दान-पुण्य का विशेष महत्व माना जा रहा है. 

यह भी देखें: Vat Savitri Puja 2022: 30 मई को है सुहागिनों का व्रत वट सावित्री पूजा, जानिये क्यों होती है बरगद की पूजा

Ganga DussehraHoly DipRiver Ganga

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी