Gayatri Jayanti 2023: गायत्री जयंती इस साल 31 मई को मनाई जा रही है. मान्यता के अनुसार वेद माता गायत्री के जन्मोत्सव के दिन विधि विधान से पूजा करने से मन की हर मुराद पूरी होती है और तरक्की मिलती है.
गायत्री जयंती की पूजा का शुभ मुहूर्त 30 मई को दोपहर 01 बजकर 07 मिनट से शुरू होगा और 31 मई को दोपहर 01 बजकर 45 मिनट पर ख़त्म होगा.
मान्यता है कि मां गायत्री की पूजा और उपासना करने से आपको तीन देवी- लक्ष्मी, सरस्वती और मां काली का आशीर्वाद प्राप्त होता है. गायत्री माता की पूजा करने से छात्रों को करियर में भी सफलता मिलती है.
इस दिन आप गायत्री मंत्र का जाप भी कर सकते हैं. इस मंत्र को कम से कम 5 बार दोहराएं - 'ॐ भूर्भव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्'
यह भी देखें: Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा पर है गंगा स्नान करने ख़ास महत्व, जानिए तिथि, पूजा विधि और मुहूर्त