Ghee Sankranti 2023: घी संक्रांति को सिंह संक्रांति और ओल्गी संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है और यह उत्तराखंड का विशेष पर्व है. यह दिन किसी भी शुभ काम के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इस दिन नदी में स्नान और दान-पुण्य करना भी बेहद शुभ होता है.
घी संक्रांति जैसे कि आपको नाम से ही समझ आ रहा होगा कि इस दिन घी का सेवन करना सबसे खास होता है. ऐसी मान्यता है कि इससे आपका दिमाग और याददाश्त तेज़ होती है.
घी संक्रांति का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 38 मिनट से शुरू होगा और दिन में 1 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगा.
घी संक्रांति के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करें और अगर आपके घर के पास नदी नहीं है तो सादे पानी में ही गंगाजल डालकर स्नान करें. इसके बाद एक तांबे के लोटे में जल में रोली, अक्षत, फूल मिलाकर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें और अपने स्थान पर ही खड़े होकर तीन बार परिक्रमा करें.
यह भी देखें: Hariyali Teej 2023: जानिए इस बार कब रखा जा रहा है हरियाली तीज का व्रत