Govardhan Puja 2023: हर साल दिवाली (Diwali) के अगले दिन भगवान गोवर्धन की पूजा की जाती है. लेकिन पिछली साल की तरह ही इस बार भी गोवर्धन पूजा या अन्नकूट पूजा की तारीख में हेरफेर है. मान्यताओं के मुताबिक, ये वो दिन है जब श्रीकृष्ण ने भगवान इंद्र को हराया था.
द्रिक पंचांग के मुताबिक इस साल गोवर्धन पूजा मंगलवार, 14 नवंबर को मनायी जाएगी क्योंकि प्रतिपदा तिथि 13 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 56 मिनट पर शुरू हो रही है और 14 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 36 मिनट पर समाप्त हो रही है. इस तरह से गोवर्धन पूजा के शुभ मुहुर्त 14 नवंबर को सुबह 06 बजकर 43 मिनट से 08 बजकर 52 मिनट तक यानी कि 2 घंटे 09 मिनट का है.
पौराणिक कथाओं के मुताबिक, एक बार धरती पर अपनी पूजा बंद कराए जाने से नाराज़ होकर देवराज इंद्र ने धरती पर इतनी भयंकर बारिश कराई, जिससे गोकुल में बाढ़ आ गई. ऐसे में श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगुली पर उठा लिया, जिसके नीचे आकर सभी गोकुल वासियों की जान बच गई, तब से ही गोवर्धन पूजा होती आ रही है.
इस दिन लोग घर के आंगन में गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर उसपर अन्न, खील, लावा और चीनी की मिठाई चढ़ाकर पूजा करते हैं. इसके अलावा, कुछ कृष्ण मंदिरों में कान्हा की मूर्तियों को दूध से नहलाकर उन्हें नये कपड़े और आभूषण पहनाये जाते हैं.
यह भी देखें: Jimikand on Diwali: दिवाली पर जिमीकंद खाने के पीछे हैं 2 कारण, यहां जानिए