महाराष्ट्र में मनाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa). इस साल गुड़ी पड़वा 22 मार्च, बुधवार (wednesday) को मनाया जाएगा. गुड़ी पड़वा की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 29 मिनट से सुबह 7 बजकर 39 मिनट तक है.
भारत में कई लोग इस दिन को फसल दिवस के तौर पर भी मनाते हैं. उत्तर भारत में इस दिन से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होती है.
यह भी देखें: Chaitra Navratri 2023: कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानिए सही तिथि और घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
महाराष्ट्र में इस दिन एक बांस लेकर उसके ऊपर चांदी, तांबे या पीतल का उल्टा कलश रखा जाता है जो गुड़ी कहलाता है. फ़िर सुन्दर कपड़े से इसे सजाया जाता है. इसके अलावा घरों में मुख्य द्वार को तोरण यानी आम या अशोक के पत्तों से बंदरवार बनाकर सजाया जाता है और घरों में मीठी रोटी यानि पूरन पोली बनाई जाती है.
मान्यता है कि इस दिन सृष्टि के रचयिता ब्रह्माजी ने संसार की रचना की थी. इस दिन घर को सजाने से घर में सुख समृद्धि और शांति आती है.
यह भी देखें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के व्रत में डायबिटीज़ के मरीज़ इस तरह रखें अपनी सेहत का ख़्याल