Gupt Navratri 2024: हिंदू धर्म में मां दुर्गा के भक्तों को नवरात्रि का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. नवरात्रि साल में चार बार मनाई जाती है. चैत्र और शारदीय नवरात्रि के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन दो गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) के बारे में कम ही लोग जानते हैं. माघ और आषाढ़ में गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है.
अगर आप भी मां दुर्गा के भक्त हैं (Goddess Durga) और नवरात्रि का बेसब्री से इंतजार करते हैं. तो एक बार फिर तैयारी कर लीजिए आषाढ़ नवरात्रि (Navratri) की.
चार नवरात्रि साल में ऋतुओं के बदलाव पर आती हैं. अश्विन माह में आने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि, चैत्र महीने में आने वाले नवरात्रि को वासंतिक नवरात्रि, माघ महीने की नवरात्रि शिशिर ऋतु में, इसके अलावा आषाढ़ माह के शुक्लपक्ष यानि बरसात के मौसम के आने पर नवरात्रि मनाई जाती है.
इस साल आषाढ़ माह में गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 6 जुलाई से हो रही है और इसका समापन 15 जुलाई को होगा. ऐसा माना जाता है कि अपनी गुप्त मनोकामनाओं के लिए लोग गुप्त नवरात्रि मनाते हैं.
इस साल 6 जुलाई को घट स्थापना का मुहूर्त सुबह 05 बजकर 29 मिनट से सुबह 10 बजकर 07 मिनट तक है.
गुप्त नवरात्रि से सिद्धि प्राप्ति की जा सकती है. अश्विन और चैत्र के महीनों में मां के नौ अवतारों की पूजा की जाती है वहीं गुप्त नवरात्रि में मां के दस अवतारों का महत्व है.
वैसे तो नवरात्र में सात्विक और तांत्रिक दोनों पूजाओं का महत्व है लेकिन गुप्त नवरात्रि में विशेष तौर से तांत्रिक पूजा ही की जाती है.
यह भी देखें: Kalashtami 2024: भगवान काल भैरव की पूजा करने से दूर होती हैं जीवन की बाधाएं, जानें पूजा की विधि