हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का त्योहार हनुमान जी के जन्मोत्सव (birthday) के रूप में मनाया जाता है और इस दिन भक्त उपवास और ख़ास पूजा-अर्चना करते हैं. इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जा रही है.
इस साल शुभ मुहूर्त 5 अप्रैल को सुबह 09 बजकर 19 मिनट से शुरू होगा और 6 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर समाप्त होगा.
इस दिन सुबह उठकर सबसे पहले भगवान राम-सीता और फिर हनुमान जी को याद करें. इसके बाद गंगाजल हाथ में लेकर व्रत का संकल्प लें और हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा करें.
पूजा के लिए आपको चाहिए लाल रंग के फूल, कपड़े, लंगोट, सिन्दूर, गंगाजल, चमेली का तेल, जनेऊ, तुलसी, चंदन, पंचामृत और दीपक. इसके अलावा भोग में फल, केला, लड्डू, पेड़ा, पान, चना और गुड़ चढ़ाएं.