भगवान हनुमान के भक्तों के लिए हनुमान जयंती का खास महत्व है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार हनुमान जयंती चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस साल 23 अप्रैल को हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाएगा. चलिए जानते हैं पूजा का शुभ मुहूर्त और भगवान हनुमान को कैसे करें प्रसन्न.
भगवान हनुमान माता अंजना और केसरी के बेटे हैं, जिन्हें पवन देव का पुत्र (वायु देव) भी कहा जाता है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्र अवतार हैं. साथ ही, वह श्रीराम के कट्टर अनुयायी भी हैं. हनुमान को साहस, साहस और शक्ति का प्रतीक माना जाता है.
इस दिन भगवान हनुमान की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 3:25 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 5:18 तक है. माना जाता है कि सही मुहूर्त में पूजा करने से फल की प्राप्ति होती है.
पूजा के बाद भगवान हनुमान को लड्डू और पंचमेवा का भोग लगाएं. साथ ही, भगवान हनुमान को गुड़-चने और पान का बीड़ा भी अर्पित कर सकते हैं. हनुमान जी संतरा रंग प्रिय है. इसलिए उन्हें गंदे के फूल से बनी माला पहनाएं.
इस बार हनुमान जयंती मंगलवार के दिन है. वहीं, मगंलवार का दिन भगवान हनुमान का दिन माना जाता है. इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सुबह उठकर नहाएं. इसके बाद हनुमान जी की पूजा के दौरान हनुमान चालीसा पढ़ें. हनुमान जयंती पर गरीबों को चीज़ें दान करने से फायदा होगा.
यह भी देखें: Ram Lalla Surya Tilak: विज्ञान की मदद से किया जाता है 'सूर्य तिलक', जानिए किन चीज़ों का होता है इस्तेमाल