Hariyali Teej 2023: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती (Shiva Parvati) का दोबारा मिलन हुआ था. हरियाली तीज के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और उसके सुखमय जीवन की कामना करती हैं.
हरियाली तीज के दिन माता पार्वती को हरे रंग की वस्तुएं अर्पित की जाती हैं क्योंकि माता पार्वती को प्रकृति का स्वरुप माना जाता है और सावन में बारिश के कारण प्रकृति भी हरीभरी होती है. पूजा के समय महिलाएं हरियाली तीज व्रत की कथा सुनती हैं.
हरियाली तीज 2023 की तिथि
हिन्दी पंचांग के अनुसार, सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त तो रात 08 बजकर 01 मिनट पर शुरू हो रही है और इस दिन के समाप्त होने का समय 19 अगस्त 10 बजकर 19 मिनट पर है. इसलिए ये व्रत 19 अगस्त को रखा जा रहा है.
यह भी देखें: Raksha Bandhan 2023: 30 या 31 जानिए कब है रक्षाबंधन, क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त