Holi 2023: रंगों के त्योहार होली (Holi) को देश में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग (color) लगाकर खुशियां मनाते हैं और इससे एक रात पहले होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाता है. आइये जानते हैं इस साल कब मनाई जाएगी होली और क्या होगा होलिका दहन का शुभ मुहूर्त (Holika Dahan Shubh Muhurat).
फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 06 मार्च शाम 04:17 से 07 मार्च की शाम 06:10 तक रहेगी. इसलिए इसी दिन यानी 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. वहीं अगले दिन 8 मार्च को धुलेंड़ी यानी रंगों से होली खेली जाएगी.
यह भी देखें: Phulera Dooj 2023: फुलेरा दूज पर करें राधा कृष्ण की पूजा; जानिये इस दिन का महत्व
होलिका दहन 7 मार्च को किया जाएगा और इसका शुभ मूर्हुत शाम 06:24 से 08:51 तक रहेगा. होलिका दहन करने की अवधि 2 घंटे 27 मिनट तक रहेगी.