Holi 2024: हिंदू धर्म में हर साल होली का त्योहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है. रंगों से होली खेलने से एक दिन पहले होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाता है. इस साल 24 मार्च को होलिका (Holika) जलाई जाएगी और उसके अगले दिन यानि 25 मार्च को रंगों से होली खेली जाएगी.
होली के पर्व पर दान करने का विशेष महत्व माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन दान-पुण्य करने ने सौभाग्य की प्राप्ति होती है. लेकिन साथ ही ये भी कहा जाता है कि होली के दिन कुछ चीज़ों का दान नहीं करना चाहिए, आइये जानते हैं.
यूं तो कपड़ो का दान करने के लिए कहा जाता है. लकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन और होली के दिन कपड़ो का दान करने से बचना चाहिए. कहा जाता है कि इन दोनों दिन पर कपड़ो का दान करने से घर से सुख समृद्धि चली जाती है और व्यक्ति को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है.
माना जाता है कि होलिका दहन और होली के दिन पैसों का भी दान नहीं करना चाहिए. इस दिन पैसों का दान करने से आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ सकता है. मान्यता है कि होली पर पैसों का दान करने से मां लक्ष्मी नराज़ हो सकती हैं.
मान्यता है कि होलिका के दिन सरसों के तेल का दान करने से शनिदेव नाराज हो सकते हैं. इसलिए इस दिन सरसों के तेल दान भूलकर भी न करें.
होली के दिन कांच का सामान भी दान नहीं करना चाहिए. कहा जाता है कि कांच से बने सामान का दान करने से आपके घर में परेशानियां आ सकती हैं.
होली के दिन सफेद चीज़ें जैसे दूध, दही और चीनी जैसी चीज़ों का दान करने से बचना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन सफेद चीज़ों का दान करने से कुंडली में शुक्र की स्थिति कमजोर हो सकती है.
माना जाता है कि सुहागिन महिलाओं को अपने 16 श्रृंगार की वस्तुओं का दान नहीं करना चाहिए. इससे अशुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है.
यह भी देखें: Lunar Eclipse 2024: होली पर 100 साल बाद लगेगा ग्रहण, जानें होली मनाई जाएगी या नहीं