Holi 2024: देश भर में होली की धूम है. रंगों के इस त्योहार पर खूब मौज मस्ती की जाती है. लेकिन आपने अक्सर देखा होगा कि नई दुल्हन शादी के बाद की पहली होली अपने ससुराल में नहीं बल्कि अपने मायके में मनाती है. नई दुल्हन होली से कुछ दिन पहले ही अपने मायके चली जाती है और होली वाले दिन उनके पति लड़की के मायके आते हैं और फिर वह साथ में होली खेलते हैं.
चलिए आज हम आपको यही बताते हैं कि ऐसा क्यों किया जाता है और नई दुल्हन अपनी पहली होली अपने ससुराल में क्यों नहीं मनाती.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब होलिका भक्त प्रह्लाद को अपनी गोद में लेकर आग में बैठ गई थी, तो भक्त प्रह्लाद बच गया था लेकिन होलिका आग में जलकर मर गई. कहा जाता है कि इसके अलगे ही दिन होलिका की शादी इलोजी से होने वाली थी. जब उसकी सास बारात लेकर पहुंची तो उन्होंने होलिका को मृत पाया और वह ये देखकर बेसुध हो गईं जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई.
तभी से परंपरा चली आ रही है कि नई बहू अपनी सास के साथ होली नहीं देखती. और वह अपनी पहली होली पर अपने मायके चली जाती है.
यह भी देखें: Holika Dahan: जब होलिका राक्षसी थी तो क्यों करते हैं उनकी पूजा, यहां जान लीजिए वजह