इस साल 8 मार्च को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा. हिंदू पौराणिक कथाओं की मानें, तो इस दिन शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखा जाता है. अगर आप भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो महाशिवरात्रि के दिन ये काम करें.
महाशिवरात्रि पर माता पार्वती और शिव भगवान के विवाह के अलावा कहा जाता है कि इस दिन भोलेनाथ शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे. वहीं, इस दिन भगवान शिव ने विष भी पीया था.
महाशिवरात्रि के दिन सबसे पहले सुबह उठकर पानी में गंगाजल डालकर नहाएं. इसके बाद शिवलिंग पर जल अर्पित करें. जल अर्पित करने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल करें.
जल के अलावा, शिवलिंग पर दूध और घी भी चढ़ा सकते हैं. वहीं, भांग, बेलपत्र, धतूरा और बेल का फल अर्पित करने से भी भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.
महाशिवरात्रि के दिन आपको मंत्र का जाप करना चाहिए. 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र से भगवान शिव आसानी से प्रसन्न हो जाएंगे. 108 बार इस मंत्र का जाप करने से मनचाहा फल मिल सकता है. इसके अलावा, शिव चालीसा का पाठ करने से भी फायदा होगा.
आप चाहें, तो घर पर ही शिवलिंग स्थापित कर सकते हैं. मिट्टी के शिवलिंग बनाएं और फिर इसकी पूजा करें. शिव भगवान की पूजा करने के लिए तांबे के लोटे में दूध, बेल पत्र, धतूरा आक के फूल और चावल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं.
यह भी देखें: Maha Shivratri 2024: महाशिवरात्रि पर ऐसे करें भगवान शंकर को प्रसन्न, जानिये पूजा का शुभ मुहूर्त