इस साल 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हैं. ऐसे में नवरात्रि पर मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए आप ये उपाय कर सकते हैं.
चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए 9 दिन मंदिर तक में अखंड ज्योति जलाएं. अखंड ज्योति जलाने से घर में खुशहाली बनी रहती है. साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि अखंड ज्योति कलश के दाहिनी तरफ हो.
हिंदू धर्म में खास मौके पर मंदिर और घर के मुख्य द्वारों को आम और अशोक के पत्तों से बने तोरण से सजाया जाता है. इसी तरह, नवरात्रि पर भी मंदिर और घर के दरवाजे पर तोरण लगाएं. तोरण लगाने से घर में नकारात्मक उर्जा दूर हो जाती है. साथ ही, अगर पत्ते सूखने लगे, तो इन्हें बदल दें. ताजे पत्तों और फूलों से तोरण बनाएं.
चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए मंदिर में कलश की स्थापना जरूर करें. कलश के ऊपर नारियल रखना न भूलें. आप कलश पर रंगोली से स्वास्तिक चिन्ह बना सकते हैं.
नौ दिनों तक लगातार श्रीयंत्र की पूजा करने से भी मां प्रसन्न होंगी. श्रीयंत्र की पूजा करने से मां लक्ष्मी खुश होकर धन की कमी दूर करेंगी. साथ ही, घर में खुशहालि भी बनी रहेगी.
नवरात्रि में नौ दिन देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है, जिन्हें नवदुर्गा के नाम से जाना जाता है. इन रूपों में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री शामिल हैं.
यह भी देखें: Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि पर माता रानी की पूजा करते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान