How to reuse Pooja leftover flowers: आप अपने घर के मंदिर में पूजा करते समय फूल तो चढ़ाते हैं. उन फूलों को चढ़ाने के बाद आप उसका क्या करते हैं. यकीनन आप उसे प्रवाहित करते होंगे. अक्सर लोगों का पूजा के बाद बासी फूलों को फेंकने का मन नहीं होता. तो फिर आखिर बासी फूलों का क्या किया जाए ताकि उन्हें कूड़े के साथ फेंकना ना पड़े. आपको बता दें कि पूजा में चढ़ाये फूलों को आप फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं.
पूजा में चढ़ाये हुए फूलों को फेंकने पर अगर आपको अफसोस लगता है तो इससे आप एक शानदार धूप तैयार कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले सभी चढ़ाये सूखे फूलों को एक मिक्सी के जार में डालें, इसमें नारियल के जट डालें. इसके बाद इसमें थोड़े लौंग, दालचीनी, तेजपत्ता और कपूर डालकर अच्छे से पीस कर पाउडर तैयार कर लें.
अब इस पाउडर में थोड़ा तेल और थोड़ी घी डालकर गूंथ लें और धूप तैयार कर लें. और फिर पूजा के लिए इस धूप को जलाएं. है ना ये बचे हुए फूलों को इस्तेमाल करने का बेहतरीन तरीका
यह भी देखें: Karwa chauth 2023: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, कब रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत? जानिये क्या है व्रत की सही तिथि