22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य उद्धाटन है. ऐसे में पूरी राम नगरी को त्रेता युग की तरह सजाया जा रहा है. इस खास मौके के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से सामान अयोध्या पहुंचाने का सिलसिला जारी है. इसी बीच हैदराबाद से राम मंदिर विशाल लड्डू पहुंचाया जा रहा है, जिसका वजन सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.
राम मंदिर में चढ़ाने के लिए हैदराबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने 200-300 नहीं बल्कि 1,265 किलो का लड्डू तैयार किया गया है. इस विशाल लड्डू को काजू-बादाम और दूसरे मावों से सजाया गया है.
इस लड्डू को बनाने में करीब 30 दिन लगे हैं और 30 लोगों ने ही मिलकर यह लड्डू तैयार किया है.
इस लड्डू को इस तरीके से बनाया गया है कि ये टूटेगा नहीं. ये लड्डू खराब ना हो इसके लिए इसे रेफ्रिजरेटेड ग्लास बॉक्स में रखकर हैदराबाद से अयोध्या ले जाया जाएगा.
यह भी देखें: Ram Mandir Sand Art: अयोध्या के गुप्तर घाट पर बनाया गया राम मंदिर का विशाल सैंड आर्ट, देखने जुट रहे लोग