Jagannath Rath Yatra 2022: दुनियाभर में मशहूर है पुरी की जगन्नाथ रथयात्रा, जानिये इससे जुड़े रोचक तथ्य

Updated : Aug 06, 2022 17:03
|
Editorji News Desk

Jagannath Rath Yatra 2022: ओडिशा के पुरी शहर में स्थित विशाल जगन्नाथ मंदिर... वो मंदिर जहां आज भी भगवान श्रीकृष्ण का दिल धड़कता है. साल में एक बार निकाली जाती है भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा. इस रथयात्रा का इंतज़ार हर कृष्ण भक्त को बेसब्री से रहता है. इसीलिए तो हर साल इस रथयात्रा में शामिल होने के लिए सिर्फ देश ही बल्कि दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां आते है. इस साल ये रथयात्रा 1 जुलाई से 12 जुलाई तक चल रही है. समंदर किनारे बसे पुरी शहर में जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव के लिए श्रद्धालुओं और आस्था का ऐसा भव्य नज़ारा कहीं और देखना दुर्लभ है.

यह भी देखें: नहीं तोड़े जाएंगे रथयात्रा में शामिल रथ, बदलेगा सदियों पुराना इतिहास

क्यों निकाली जाती है रथयात्रा?

रथयात्रा निकाले जाने का ज़िक्र पद्म पुराण, नारद पुराण और ब्रहम पुराण तीनों में मिलता है. पद्म पुराण के अनुसार, भगवान जगन्नाथ की बहन ने एक बार नगर देखने की इच्छा जाहिर की थी. बहन की इच्छा थी तो भगवान भला उसे कैसे टाल सकते थे. तब जगन्नाथ जी और बलभद्र अपनी बहन सुभद्रा को रथ पर बैठाकर नगर दिखाने निकल पड़े. इस दौरान वे मौसी के घर गुंडिचा भी गए और सात दिन ठहरे. तभी से यहां पर रथयात्रा निकालने की परंपरा है. और सिर्फ पुरी ही नहीं बल्कि कोलकाता से लेकर अहमदाबाद तक हर जगह भक्त भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालते हैं.

जगन्नाथ, बलराम और बहन सुभद्रा की रथयात्रा

रथयात्रा के लिए जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा के लिए तीन अलग-अलग रथ निकाले जाते हैं. इनमें सबसे आगे बलराम जी का रथ, बीच में बहन सुभद्रा और सबसे पीछे प्रभु जगन्नाथ का रथ होता है. तीनों के रथ को नीम की लकड़ी से तैयार किया जाता है जिसमें किसी भी तरह की कील, कांटे या दूसरी धातु का इस्तेमाल नहीं होता है. जिस पेड़ की लकड़ी का इस्तेमाल होता है उसका चुनाव पुजारियों की एक समिति करती है. रथयात्रा की शुरुआत पुरी के राजा के द्वारा सोने के झाड़ू से सफाई करने के बाद होता है.

यह भी देखें: श्री कृष्ण के जीवन से प्राप्त वो पांच शिक्षाएं जिन्हें आप जरूर अपनाएं

जगन्नाथ रथयात्रा का महत्व

भगवान श्रीकृष्ण के अवतार जगन्‍नाथजी की रथयात्रा में शामिल होने का पुण्य सौ यज्ञों के बराबर माना जाता है. मान्यता है कि रथ खींचने से जाने या अनजाने में हुए पाप नष्ट हो जाते है. इस दौरान भक्तों को सीधे प्रतिमाओं तक पहुंचने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है.

जगन्नाथ पुरी मंदिर की रोचक बातें

इस विश्वप्रसिद्ध मंदिर पर हर दिन झंडा बदला जाता है और वो हमेशा हवा की दिशा के विपरीत ही फहराता है. मंदिर के ऊपर लगे चक्र बेहतरीन इंजीनियरिंग का नमूना है. इसे आप जिस भी तरफ से देखेंगे तो ये आपकी तरह ही घुमा हुआ दिखाई देगा. इसके अलावा मंदिर की रसोई से जुड़ा ऐसा एक रहस्य है जिसे आजतक कोई भी नहीं समझ पाया है. यहां महाप्रसाद को मिट्टी के बर्तनों में एक के उपर एक रखकर पकाया जाता है लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि सबसे उपर बर्तन में रखा खाना सबसे पहले पक जाता है इसके अलावा मंदिर में कितने भी भक्त आ जाएं प्रसाद ना तो कभी कम पड़ता है ना ज़्यादा, महाप्रसाद का एक भी दाना व्यर्थ नहीं जाता है. 

यह भी देखें: Monsoon prediction: मानसून की सटीक भविष्यवाणी करता है मंदिर, साइंस भी नतमस्तक है इसके आगे

Rath Yatra 2022Jagannath MandirRatha YatraJagannath Rath Yatra

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी