Jagannath Rath Yatra 2023: हर साल आषाढ़ के महीने में भगवान जगन्नाथ (Jagannath) की रथ यात्रा ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर से निकाली जाती है. इस साल रथ यात्रा 20 जून से शुरू होगी.
भगवान जगन्नाथ श्री कृष्ण के ही अवतार हैं. ऐसा माना जाता है कि भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा (Subhadra) ने द्वारका के दर्शन करने की इच्छा ज़ाहिर की थी और तब भगवान जगन्नाथ ने अपनी बहन को रथ में बिठाकर घुमाया था और तभी से रथ यात्रा की शुरुआत हुई थी.
ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति रथ यात्रा में शामिल होकर रथ को खींचता है उसको सौ यज्ञ करने बराबर पुण्य मिलता है.
रथयात्रा में जगन्नाथ भगवान के रथ के साथ उनकी बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलराम के रथ भी शामिल होते हैं. इनके रथ अक्षय तृतीया से ही बनने शुरू हो जाते हैं.
जब तीनों रथ बनकर तैयार हो जाते हैं तब इन तीनों रथों की विधिवत पूजा की जाती है. इतना ही नहीं जिस रास्ते से यह रथ निकलने वाले होते हैं उसे 'सोने की झाड़ू' से साफ़ भी किया जाता है.
यात्रा के दौरान सबसे आगे बलराम जी का, बीच में सुभद्रा का और आखिर में जगन्नाथ भगवान का रथ होता है.
यह भी देखें: Mithun Sankranti 2023: जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व; क्यों मनाई जाती है मिथुन संक्रांति