Jagannath Rath Yatra 2023: अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो चुकी है. भुवनेश्वर के मिनिएचर आर्टिस्ट एल.के. ईश्वर राव ने भगवान जगन्नाथ यात्रा के मौके पर इको फ्रेंडली रथ बनाया है.
मिनिएचर आर्टिस्ट ने बताया कि उन्होंने ये रथ कागज का बनाया है और रथ की लंबाई 9 इंच है. इसके साथ ही उन्होंने जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियां स्थापित की हैं जो नीम की लकड़ी से बनी हैं.
हर साल आषाढ़ के महीने में भगवान जगन्नाथ (Jagannath) की रथ यात्रा ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर से निकाली जाती है.
इन रथ के साइड में माचिस की तीली लगायी गयी हैं और बहुत सुंदर रंगों से रथ को सजाया गया है. रथ को सजाने के लिए लाल, पीले और हरे रंग का इस्तेमाल किया गया.
यह भी देखें: Jagannath Rath Yatra 2023: अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा हुई शुरू, श्रद्धालुओं की लगी भीड़
भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथ यात्रा शुरू अहमदाबाद (Ahmedabad) में हो चुकी है और इस दौरान भारी मात्रा में श्रद्धालु इस पुण्य कार्य में शामिल हो रहे हैं.
जगन्नाथ रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के तीन रथों के साथ लगभग 15 सजे हुए हाथियों, 100 ट्रकों में झांकियों और गायक मंडलियों ने भी शिरकत की.