Puri Jagannath Rath Yatra 2023: हर साल आषाढ़ के महीने में भगवान जगन्नाथ (Jagannath) की रथ यात्रा ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर से निकाली जाती है. इस साल रथ यात्रा 20 जून से शुरू होगी और इसी वजह से जगन्नाथ मंदिर के द्वार भी खोले जा चुके हैं.
जगन्नाथ (Jagannath) की रथ यात्रा आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को निकाली जाती है जो कि इस साल 19 जून को सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगी और 20 जून को दोपहर 1 बजकर 7 मिनट पर इसका समापन होगा.
यह भी देखें: Jagannath Puri Rath Yatra 2023: कैसे हुई जगन्नाथ रथ पुरी यात्रा की शुरुआत? जानिए क्यों मनाई जाती है
2023 में भगवान जगन्नाथ (Jagannath) की रथ यात्रा 20 जून को प्रारंभ होगी और इस दिन भगवान जगन्नाथ गुंडीचा मंदिर जाएंगे. मंदिर पहुंचने के बाद भगवान मंदिर में ही 7 दिन तक विश्राम करते हैं और फिर इनकी वापसी की शुरुवात की जाती है.
भगवान जगन्नाथ श्री कृष्ण के ही अवतार हैं. ऐसा माना जाता है कि भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा (Subhadra) ने द्वारका के दर्शन करने की इच्छा ज़ाहिर की थी और तब भगवान जगन्नाथ ने अपनी बहन को रथ में बिठाकर घुमाया था और तभी से रथ यात्रा की शुरुआत हुई थी.
ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति रथ यात्रा में शामिल होकर रथ को खींचता है उसको सौ यज्ञ करने बराबर पुण्य मिलता है.