Jatayu at Kuber Tila: अयोध्या में आज रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है और समारोह के समापन के बाद प्राधानमंत्री नरेंद्रे मोदी कुबेर टीला गए जहां पर जटायु की प्रतिमा लगाई गई है. पीएम ने जटायू की इस प्रतिमा का अनावरण किया.
बता दें कि श्री राम जन्मभूमि परिसर में कुबेर टीला है. यह टीला करीब सौ फुट ऊंचा है, यह मिट्टी और पत्थरों से बना हुआ है. जहां कामेश्वर महादेव का पुराना मंदिर है. टीले पर कांस्य से बनी जटायू की ये प्रतिमा 30 फुट ऊंची है जिसे कुबेर टीला नाम दिया गया है.
इस प्रतिमा को नोए़डा की एक वर्कशॉप में बनाया गया है. इसे 98 साल के जाने-माने मूर्तिकार राम वांजी सूरत ने तैयार किया है.
यह भी देखें: Ram Mandir: राम मंदिर के भव्य उद्धाटन में देखने को मिला पीएम मोदी का खास अवतार, धोती-कुर्ता पहनें आएं नजर