Jaya Ekadashi 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह में 2 एकादशी (Ekadashi) होती हैं और साल में 24. माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी मनाई जाती है. इस साल जया एकादशी 20 फरवरी को है. इस दिन जगत के पालनहार श्रीहरि की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी 19 फरवरी 2024 को सुबह 08 बजकर 49 मिनट पर शुरू हो रही है. वहीं इसके समाप्त होने का समय अगले दिन 20 फरवरी 2024 को सुबह 09 बजकर 55 मिनट पर है.
वहीं इस दिन पूजा करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05 बजकर 14 मिनट से 06 बजकर 05 मिनट तक है. वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 58 मिनट तक है.
इस दिन सुबह स्नान कर घर के मंदिर में दीप जलाकर पूजा करें. भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें और फूल और तुलसी अर्पित करें.
धूप-दीप जलाकर भगवान की आरती करें. विष्णु भगवान को भोग लगाएं और ध्यान से भोग प्रसाद में तुलसी ज़रूर मिलाएं. साथ ही इस दिन लक्ष्मी मां की भी पूजा करें.
यह भी देखें: Narmada Jayanti 2024: जबलपुर में नर्मदा जयंती की धूम, नर्मदा नदी को चढ़ाई गई 11 सौ फीट की चुनरी