Jyeshtha Amavasya 2023: आज यानि 19 मई को शनि देव (Shani Dev) का जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस दिन को हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या (Amavasya) को मनाया जाता है. अमावस्या तिथि 18 मई रात 09 बजकर 42 मिनट से 19 मई रात 09 बजकर 22 मिनट तक है.
इस दिन पितरों का तर्पण होना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन शनि देव की पूजा-अर्चना और व्रत किये जाते हैं. साथ ही इस दिन निर्धन व्यक्ति को भोजन कराना बेहद शुभ माना जाता है.
इस बार शनि जयंती बेहद ख़ास मानी जा रही है. इस दिन इस बार शोभन योग का निर्माण होने जा रहा है. यह शोभन योग 18 मई शाम 07 बजकर 37 मिनट से लेकर 19 मई शाम 06 बजकर 17 मिनट तक है.
यह भी देखें: Vat Savitri Puja 2023: आज रखा जा रहा है वट सावित्री व्रत, जानिए कितने बजे तक है पूजा का शुभ मुहूर्त