Jyeshtha Skanda Sashti 2023: पंचाग के अनुसार हर माह के शुक्ल पक्ष (Shukala Paksha) की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी का व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान शिव और पार्वती (Shiva and Parvati) के पुत्र कार्तिकेय की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन शिव पुत्र की पूजा-अर्चना करने से समृद्धि की प्राप्ति होती है. दक्षिण भारत में कार्तिकेय भगवान को मुरगन (Murugan) के रूप में पूजा जाता है.
यह भी देखें: Vinayak Chaturthi 2023: आज ज्येष्ठ माह की विनायक चतुर्थी पर बन रहा है ख़ास संयोग, जानिए तिथि और मुहूर्त
स्कंद षष्ठी व्रत 25 मई को रखा जा रहा है. ये तिथि 25 मई सुबह 03:00 बजे से 26 मई सुबह 05:19 तक है.