Kanwar Yatra 2023: यूं तो कांवड़ यात्रा 4 जुलाई से शुरू हो रही है लेकिन इससे पहले ही कांवडिये गंगा जल (Ganga Jal) लेने के लिए हरिद्वार (Haridwar) पहुंच रहे हैं. इसी बीच एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahar) के रहने वाले देव अपनी 100 साल की बुज़ुर्ग मां शरबती को कांवड़ पर बैठाकर यात्रा करते नज़र आए. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये कलयुग के श्रवण कुमार हैं.
देव का कहना है कि उनकी ये इच्छा है कि वे मां को गंगा स्नान करवाएं और हरिद्वार से गंगा जल ले जाकर अपने गांव धरांव के मंदिर में उनका अभिषेक करें.
बता दें कि देव पेशे से मिस्त्री है और वे तीन बहन और दो भाई है. उनका दूसरा भाई भी रास्ते में मिलेगा और वो भी उनके साथ यात्रा पूरी करेंगे.
यह भी देखें: Kanwar Yatra 2023: श्री राम से लेकर रावण तक ने भी की है कांवड़ यात्रा, जानिए किसने की सबसे पहले यात्रा