Karwa Chauth 2023: आज देशभर में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत कर रही हैं. इस व्रत को पूरा करने के लिए जिन चीज़ों का इस्तेमाल किया जाता है उनमें करवा, छलनी, दीया और सींक शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इन चीज़ों का महत्व क्या है?
मिट्टे के बर्तन को करवा कहा जाता है, जिसे भगवान गणेश का स्वरूप माना जाता है. वहीं करवे में लगी नली को गणेश जी की सूंड का प्रतीक माना जाता है.
करवा चौथ की कथा कहती है कि बहन वीरवती को भूखा देख उनके भाइयों ने पेड़ की आड़ में छलनी में दीप रखकर चांद बनाया और बहन का व्रत खुलवाया था.
पौराणिक कथा के अनुसार मां करवा के पति की जान मगरमच्छ से बचाने के लिए यमराज के सहयोगी भगवान चित्रगुप्त के खाते के पन्नों को उड़ा दिया था.