रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह संपन्न हो चुका है. इस खास मौके पर फिल्मी जगत से लेकर बिजनेस मैन तक सभी शामिल हुए थे. अब रामलला अपने भव्य रूप में अपने भक्तों के सामने हैं. श्रीराम की मूर्ति बालक के समान बनाई गई है. इसलिए इनके आभूषण भी कुछ इस ही प्रकार तैयार किए गए है. चलिए जानते हैं रामलला के आभूषणों की खासियत.
प्रभु श्रीराम की मूर्ति को कई गहनों और वस्त्रों से सजाया गया था. श्रीराम को जिन गहनों से सजाया गया है, उनमें 15 किलो सोना और करीब 18 हजार हीरे और पन्नों का इस्तेमाल किया गया है.
भगवान राम के लिए तिलक, मुकुट, 4 हार, कमरबंद, दो जोड़ी पायल, विजय माला, दो अंगूठी समेत कुल 14 गहने बनाए गए हैं. रामलला के लिए इतने सारे गहने केवल 12 दिन में बनकर तैयार हुए.
रामलला के गहनों को लखनऊ के हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स ने बनाया है. ज्वैलर्स को यह खास निर्देश दिए गए थे कि प्रभु श्रीराम का मुकुट 5.5 साल के बालक की तरह होना चाहिए, क्योंकि उनकी मूर्ति बाल रूप में स्थापित होगी.
भगवान श्रीराम सूर्यवंशी थी. इसलिए उनके मुकुट में सूर्य का चिन्ह भी है. मुकुट के बीच में पन्ना लगाया गया है, जो राजसी शक्ति का प्रतीक है. इसके अलावा, मुकुट में उत्तर प्रदेश के राजकीय चिन्ह मछली को भी शामिल किया गया है.
यह भी देखें: Jatayu at Kuber Tila: प्राण प्रतिष्ठा के ठीक बाद कुबेर टीले पर पहुंचे PM Modi, देखें वहां पर क्या है खास