Krishna Pingala Sankashti Chaturthi 2023: हिंदी पंचांग के अनुसार हर साल आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को कृष्ण पिंगला संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है. इस दिन को संकट गणेश चौथ भी कहा जाता है.
मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से भक्त के जीवन में सुख-समृद्धि आती होती है. कहा जाता है कि इसी दिन भगवान शिव ने गणेश जी की सबसे पहले पूजा करने का ऐलान किया था.
कृष्ण पिंगला संकष्टी चतुर्थी 7 जून को मनाई जा रही है. जिसकी तिथि 7 जून 2023 को देर रात 12 बजकर 50 मिनट से शुरू हो रही है और जिसके समाप्त होने का समय 7 जून रात 9 बजकर 50 मिनट है.
इस दिन सुबह जल्दी उठकर गणेश जी को प्रणाम करें. गंगाजल से स्नान कर साफ पीले रंग के कपड़े पहनें और सूर्यदेव को अर्घ्य दें. घर में पूजा के लिए चौकी लगाएं और बप्पा की प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद फल, फूल, दीप, धूप, हल्दी आदि से गणेश जी की पूजा करें. भगवान गणेश को मोदक का भोग ज़रूर लगाएं. इसके बाद गणेश चालिसा और स्त्रोत का पाठ करें और फिर गणेश आरती करें. इस दिन व्रत रखने का भी महत्व है. शाम को फलाहार करें और अगले दिन पूजा कर व्रत खोलें.
यह भी देखें: Pradosh Vrat: समस्त सुखों की प्राप्ति के लिए किया जाता है प्रदोष व्रत, जानिए तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त