Kullu Dussehra: अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा मेला सदियों से चला आ रहा है लेकिन इस साल इस मेले में अत्याधिक भीड़ उमड़ी है. दरहसल यह सात दिन का दशहरा मेला होता है जो कि कुल्लू में लगता है.
इस महोत्सव के लिए जिले के कई मंदिरों के देवी-देवताओं को भव्य रथों में ने भगवान रघुनाथ के दरबार लाया गया है. भगवान रघुनाथ के दरबार में हाज़िरी लगाने के बाद देवी-देवता अपने ढालपुर स्थित अस्थायी शिविर में वापस विराजमान हुए हैं.
दिल्ली से कुल्लू पहुंचे कुछ लोगों ने बताया अक्सर हम मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए जाते हैं लेकिन इस फेस्टिवल में 300-350 देवी-देवता लोगों के बीच आते हैं. इस दौरान ऐसा महसूस होता है कि जैसे देवी-देवता स्वयं आपको आशीर्वाद देने धरती पर आए हैं.
इस दशहरा मेला में हिस्सा लेने के लिए न सिर्फ पूरे देश बल्कि विदेश से भी लोग आते हैं.
यह भी देखें: Dussehra 2023: यूपी का ऐसा मंदिर, जहां होती है रावण की पूजा, सिर्फ दशहरा पर खुलते हैं मंदिर के पट