Lohri 2024 Dates: पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में बड़े धूमधाम से लोहड़ी (Lohri 2024) का त्योहार मनाया जाता है. लोहड़ी की रात खुली जगह पर आग लगाई जाती है और नाचते हुए लोग गीत गाते हैं और फिर पवित्र अग्नि में मूंगफली, गजक, तिल, रेवड़ी डालकर अग्नि की परिक्रमा करते हैं. आइये जानते हैं इस साल लोहड़ी का त्योहार कब मनाया जाएगा.
पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से एक दिन पहले लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है. इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी को है. इसलिए लोहड़ी का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा.
इस दिन प्रदोष काल लोहड़ी का शुभ मुहूर्त शाम को 5 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और रात को 8 बजकर 12 मिनट पर समाप्त होगा.
पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुआई और कटाई से जुड़ा एक त्योहार है. इस मौके पर पंजाब में नई फसल की पूजा भी होती है. लोहड़ी की अग्नि में रबी की फसल के तौर पर तिल, रेवड़ी, मूंगफली, गुड़ अर्पित की जाती हैं.
यह भी देखें: Ayodhya Painting: अयोध्या में बने एयरपोर्ट पर की गई हैं खूबसूरत पेंटिंग, श्रीराम का दिखाया गया जीवन