Magh Amavasya 2024: हिंदू धर्म में माघ महीने में कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. इस दिन पवित्र गंगा नदी में स्नान करने और दान करने का विषेश महत्व होता है. खासकर, माना जाता है कि प्रयागराज में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति और अमृत के समान फल मिलता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन गंगा स्नान करने और दान-पुण्य करने से पित्र प्रसन्न होते हैं और घर में सुख समृद्धि आती है.
मौनी अमावस्या पर मौन रखने का खास महत्व बताया गया है. अगर इस दिन मौन रहना संभव ना हो तो भी अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और मुंह से कटु वचन निकालने से बचें. ऐसा इसलिए क्योंकि, पुराणों के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन मन की स्थिति कमजोर होती है. इसलिए इस दिन मौन व्रत रखकर मन को संयम में रखना चाहिए. माघ अमावस्या दिन भगवान विष्णु और शिव दोनों की पूजा-अर्चना की जाती है
यह भी देखें: Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या पर करें पवित्र गंगा नदी में स्नान, देखें तिथि और शुभ मुहूर्त