Maha Shivratri 2024: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है. यूं तो हर महीने 1 और साल में 12 शिवरात्रि होती हैं लेकिन फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की शिवरात्रि खास मानी जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को मनाया जाएगा.
इस दिन भक्त भगवान शिव की पूर्जा अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. ऐसी मान्यता है कि हिंदू धर्म के सभी देवी-देवताओं में सबसे आसान भगवान शिव का प्रसन्न करना होता है. भगवान शिव मात्र लोटा भर जल चढ़ाने और बेलपत्र अर्पित करने से ही प्रसन्न हो जाते हैं. आइये जानते हैं महाशिवरात्रि की तिथि और पूजा के लिए क्या शुभ मुहूर्त रहेगा.
फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि का 08 मार्च को रात 09 बजकर 57 मिनट पर शुरू हो रही है और तिथि के समाप्त होने का समय 9 मार्च को शाम 06 बजकर 17 मिनट पर है.
महाशिवरात्रि की निशिता पूजा का मुहूर्त 8 मार्च 2024 को देर रात 12 बजकर 07 मिनट से मध्य रात्रि 12 बजकर 56 मिनट तक है. इसके अलावा आप सूर्योदय से लेकर दिन में कभी भी महाशिवरात्रि की पूजा कर सकते हैं.
यह भी देखें: Jaya Ekadashi 2024: इस साल कब है जया एकादशी, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त