Maha Shivratri 2024: इस साल 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाने वाला है. महाशिवरात्रि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्जना की जाती है और व्रत रखा जाता है.
भगवान शिव ऐसे देवता हैं जिन्हें सिर्फ एक लोटा पानी अर्पित करने से ही प्रसन्न किया जा सकता है. इसके अलावा कुछ ऐसी भी चीज़ें हैं जिन्हें शिव जी को चढ़ाकर उनकी कृपा पाई जा सकती है. आइये जानते हैं क्या हैं वो...
महाशिवरात्रि के दिन भोले बाबा को ठंडाई चढ़ाई जाती है. माना जाता है कि शिव जी को भांग बेहद पसंद है इसलिए ठंडाई में भांग मिलाई जाती है.
शंकर भगवान को महाशिवरात्रि के दिन लस्सी का भी भोग लगाया जाता है. पूजा संपन्न होने के बाद इसे खुद ग्रहण करें और लोगों में भी प्रसाद के रूप में बांट सकते हैं.
महाशिवरात्रि के पर्व पर आप शिव जी को भोग लगाने के लिए हलवा भी बना सकते हैं. आप इस दिन के लिए कुट्टू के आटे या फिर सूजी का हलवा बना सकते हैं. मान्यता है कि हलवे का भोग लगाने के से शिव जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
माना जाता है कि शिव को भांग काफी पसंद है इसलिए भांग का इस्तेमाल किया जाता है. आप इस दिन के लिए पकौड़ों में भांग मिला सकते हैं.
कहा जाता है कि भगवान शिव को मालपुआ बेहद पसंद होता है. इसलिए आप भोग के लिए मालपुआ भी बना सकते हैं.
यह भी देखें: Maha Shivratri 2024: महाशिवरात्रि पर ऐसे करें भगवान शंकर को प्रसन्न, जानिये पूजा का शुभ मुहूर्त