Khichdi on Makar Sankranti: इस साल 15 जनवरी यानि कि सोमवार को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. ये उत्तरायण भी कहलाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि, इस दिन सूर्य की गति दक्षिण से उत्तर की ओर होती है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तब मकर संक्रांत कि का त्योहार मनाया जाता है
मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान की परंपरा है. इस दिन खिचड़ी खाने और दान करने का भी काफी महत्व है. लेकिन आपको पता है कि संक्रांति के दिन से खिचड़ी कैसी जुड़ी है?
दरअसल, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मकर संक्रांति की खिचड़ी में इस्तेमाल होने वाले चावल, काली दाल, हल्दी, मटर और हरी सब्जियों का विशेष महत्व है. ये सभी अलग-अलग ग्रहों से जुड़े हैं. मान्यताओं के मुताबिक, खिचड़ी के चावल से चंद्रमा और शुक्र की शांति का महत्व है. काली दाल शनि, राहू और केतू से जुड़ी है.
जबकि, हल्दी से बृहस्पति और हरी सब्जियों से बुध का संबंध है. वहीं जब खिचड़ी पकती है तो उसकी गर्माहट का संबंध मंगल और सूर्य देव से है. इस तरह से खिचड़ी का संबंध लगभग सभी ग्रहों से है. इसलिए मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाने और दान का महत्व अधिक माना गया है
यह भी देखें: Makar Sankranti 2024: इस साल किस दिन है मकर संक्रांति का त्योहार? जानें सही तारीख और समय