मकर संक्रांति के त्योहार को उत्तरायण भी कहा जाता है. इस दिन सूर्य की गति दक्षिण से उत्तर की ओर होती है. शास्त्रों में मकर संक्रांति के त्योहार को शुभ माना जाता है. इस दिन भारत के राज्यों में कहीं पतंग उड़ाई जाती है, तो अन्य जगह खिचड़ी खाई जाती है. आइये जानते हैं इस साल कब है मकर संक्रांति का त्योहार और शुभ मुहूर्त.
इस साल 15 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार है.
मकर संक्रांति का मुहूर्त 14 जनवरी की रात 2: 44 पर है. यह बात हम सभी जानते हैं कि रात 12 बजे के बाद अगला दिन लग जाता है, इसलिए मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त 15 जनवरी है.
मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है. इस त्योहार के दिन सुबह पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. स्नान करने के बाद सूर्य देव का ध्यान करें और 21 बार सूर्य नमोस्तु श्लोक पढ़ें और फिर सूर्य देव को जल चढ़ाएं.
यह भी देखें: मकर संक्रांति पर क्यों उड़ाई जाती है पतंग, जानिये इसके पीछे की परंपरा