Masik Durga Ashtami: हिंदू धर्म में दुर्गाअष्टमी (Durga Ashtami) का काफी महत्व है. हर माह के शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha) की अष्टमी तिथि को दुर्गाअष्टमी का व्रत किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने और व्रत (Fast) करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और लाभ मिलता है.
ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 27 मई को सुबह 7 बजकर 42 मिनट पर शुरू और 28 मई को 9 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी.
यह भी देखें: Vinayak Chaturthi 2023: आज ज्येष्ठ माह की विनायक चतुर्थी पर बन रहा है ख़ास संयोग, जानिए तिथि और मुहूर्त
इस दिन का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक है.
मासिक दुर्गाष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले मां को प्रणाम करें. घर की साफ-सफाई कर नहा लें और आचमन कर खुद को शुद्ध करें व व्रत संकल्प लें. अब चौकी लगाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करें. मां दुर्गा को को लाल फूल और लाल फल चढ़ाएं. साथ ही सोलह श्रृंगार करें और लाल चुनरी भी चढ़ाएं. अब धूप-दीप, दीपक आदि से मां दुर्गा की पूजा करें. पूजा करते समय दुर्गा चालीसा का पाठ करें. इसके बाद आरती कर मां से प्रार्थना करें.